दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ  एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी और 50 मीटर तक घसीटती ले गई जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। 
घटना की सूचना मिलते ही भमोरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वरी मौके पर पहुँचीं और उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया, परन्तु तब तक गुस्साए ग्रामीणों ने बरेली बदायूं मार्ग पर दोनों ओर से जाम लगा दिया था जिसके बाद उपजिलाधिकारी गोविंद मौर्य व क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्रा कई थानों की फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश यादव को मिली वे भी फौरन ही वहाँ पहुँच गये तथा जब पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में असमर्थ दिखे तब ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। 
आपको बता दें कि भमोरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलमपुर निवासी रामवीर उर्फ पप्पू गोसाईं साइकिल से मंगलवार दोपहर को कैमुआ बाजार में साग सब्जी खरीदने जा रहे थे तभी बरेली बदायूं मार्ग पर अलीगंज के रास्ते शिवपुरी सिरौली को जाने वाली प्राइवेट बस ने विपरीत दिशा से आकर रामवीर को जोरदार टक्कर मारते हुए करीब 50 मीटर तक घसीट दिया जिससे रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर बस को छोड़कर वहाँ से भाग गया। रामवीर की मौत से जहां पूरे गांव में मातम पसर गया वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क के दोनों और कई घंटों तक भारी जाम लगाए रखा और एसडीएम गोविंद मौर्य व सीओ राजकुमार मिश्रा की काफी मशक्कत और आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश यादव के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला। 
आपको बताते हैं कि मृतक रामवीर अपने पीछे पत्नी रेखा देवी तीन विवाहित बेटियों रेनू, विद्या, पूनम और तीन बेटों अनिल, दिनेश व मुनीश को इस संसार में रोता बिलखता छोड़ गए उनके बड़े भाई मोहनलाल का भी रो-रोकर बुरा हाल है। 
भमोरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस संख्या यूपी 30 ए 6356 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
साथ ही गुस्साए ग्रामीणों की एकत्रित भीड़ ने पुलिस प्रशासन पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्य शैली पर भी सवाल उठाए क्योंकि उनका मानना है कि जिस प्रकार एक महीना बीत जाने के बाद भी सरदार नगर पुलिस की पिटाई के बाद उपचार के दौरान करने वाले किसान संतोष शर्मा के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई उस प्रकार इस मामले में भी पुलिस प्रशासन केवल कार्यवाही के नाम पर पीड़ित परिवार को गुमराह करने का प्रयास करेगा। 
साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक रामवीर की पत्नी रेखा देवी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर चालक की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और पूर्व में घटित हुई किसान संतोष शर्मा की घटना में भी आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुल के नीचे मिला शब्द तो मचा हड़कंप

फरीदपुर क्षेत्र में रंजिशन जानलेवा हमला, गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज, हालात गम्भीर

एसपी ट्रैफिक के पास पहुंचा ई रिक्शा चालक बोला गलती हो गई अब ना नियम तोडूंगा और ना ई रिक्शा चलाऊंगा