दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में 28 फरवरी को होनी है 5 सीटों पर वोटिंग
पं.आदित्य भारद्वाज (दिल्ली)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 28 फरवरी को चौहान बांगड़ के वार्ड नंबर 41-E, रोहिणी के वार्ड नंबर 32-N, कल्याणपुरी के वार्ड नंबर 08-E, त्रिलोकपुरी के वार्ड नंबर 02-E, शालीमार बाग के वार्ड नंबर 62-N में नगर निगम उपचुनाव हेतु होना है मतदान।
उपचुनाव में दिल्ली सरकार की आम आदमी पार्टी किराएदार विंग अच्छी भूमिका निभा रहा है जिन जिन सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं वहां जाकर विंग के लोग डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में विंग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शालीमार बाग वार्ड नंबर 62-N में आप प्रत्याशी सुनीता मिश्रा के समर्थन में अपनी ड्यूटी निभाते हुए संगठन के पदाधिकारी सचिव सपन दा, नई दिल्ली लोक सभाध्यक्ष स्वराज चौहान, मीना सिंह, शेखर, रंजीता गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें