मिशन शक्ति (महिला कल्याण विभाग-बरेली)
पं.आदित्य भारद्वाज (बरेली)
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत संपन्न हुआ जागरूकता कार्यक्रम
बरेली। उपनिदेशक महिला कल्याण/ जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली नीता अहिरवार द्वारा श्याम सुंदर कन्या इंटर कालेज फरीदपुर बरेली में मिशन शक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण बरेली के तत्वावधान में मिशन नारी शक्ति महिलाओं और बच्चो के प्रति सायबर अपराधों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व विख्यात सायबर विशेषज्ञ अनुज अग्रवाल, सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ के चेयरमैन, सलाहकार नेशनल संस्थान ऑफ क्रिमिनल एवं फॉरेंसिक साइंस मंत्रालय ऑफ होम भारत सरकार ट्रेनर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण सीबीआई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उत्तर प्रदेश पुलिस दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, बिहार पुलिस, आंध्र प्रदेश पुलिस, तेलंगाना पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस एवं साइबर क्राइम, प्रथम प्रत्युत्तर मार्गदर्शिका पुस्तक के लेखक उपस्थित रहे। नीता अहिरवार निदेशक महिला कल्याण/ जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा मिशन शक्ति अभियान योजना के विषय में जानकारी, लावारिस बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की दी। कक्षा 12 की छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि सभी छात्राओं को अपनी समस्याओं को अपने माता पिता के साथ साझा करना चाहिए तथा विषम परिस्थितियां आने पर तत्काल अपने माता-पिता एवं हेल्पलाइन नंबर की सहायता लेनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें