बरेली में रंगोली एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पं.आदित्य भारद्वाज (बरेली) 

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय शिविर में रंगोली और पौधारोपण कार्यक्रम

बरेली। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बरेली कॉलेज बरेली छात्रा इकाई तृतीय द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 
इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अमिता गुप्ता के संरक्षण में कॉलेज परिसर में पौधा रोपण किया गया, तत्पश्चात अग्रसेन पार्क में मतदाता जागरूकता के हेतु पार्षद संजय गुप्ता, समाजसेवी संदीप जायसवाल, राकेश राजपूत, संदीप अग्रवाल, लेखराज मोरवानी व सतीश चंद ने छात्राओं को मतदान का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि युवा शक्ति देश के निर्माण के लिए अत्यंत ही जरूरी है इसलिए उसे मतदान अवश्य करना चाहिए, उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्वयं सेविका को वोटर कार्ड बनवाने में असुविधा हो तो वह उसके लिए उनकी मदद करेंगे। 
साथ ही छात्राओं ने मलीन बस्ती गंगापुर में मतदान के महत्व को समझते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा