बरेली कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संघ शिविर का हुआ समापन

पं.आदित्य भारद्वाज (बरेली) 

बरेली। बरेली कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई तृतीय के सात दिवसीय शिविर के सातवें दिन शिविर के समापन समारोह आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बरेली कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनुराग मोहन सर थे साथ में साइकिलिस्ट एवं सोशल एक्टिविस्ट संजीव जिंदल जो साइकिल बाबा के नाम से फेमस है और एम. एड विभाग की प्रभारी डॉ प्रतिभा शर्मा मौजूद रही। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना के साथ एनएसएस के लक्ष्य गीत को गाकर किया गया।प्रिंसिपल सर ने एनएसएस छात्राओं की तारीफ करते हुए कहा कि वह सब बहुतअच्छा काम कर रही हैं और ऐसे ही समाज में अपना योगदान देती रहे । सर ने अपने एनसीसी ट्रेनिंग के दौरान हुए अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि हमें अपना काम स्वयं करना चाहिए और किसी पर भी निर्भर नहीं होना चाहिए। जिंदल सर ने स्वयं सेविकाओं को यातायात, पर्यावरण एवं नैतिक दायित्व के बारे में छात्राओं को जागरूक किया उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझनी चाहिए और दूसरों को दोष देने की बजाय सर्वप्रथम खुद अच्छे काम के लिए पहल करनी चाहिए उन्होंने अपने नेपाल निवास के समय हुए अच्छे अनुभवों को भी छात्राओं से से शेयर किया उन्होंने बताया कि कैसे वहां स्वयं अनुशासन द्वारा ही लोग आगे बढ़ते हैं। इस अवसर पर तनु, अनुराधा ,शिवानी, आरिफा ,नीतू ,मुस्कान शिवानी ,शिवांगी आदि ने गीत ,संगीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन भार्गवी और अनुराधा ने किया। कारी डॉ अमिता गुप्ता ने सात दिवसीय शिविर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करें और सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा