मिशन शक्ति (बरेली)
पं.आदित्य भारद्वाज (बरेली)
मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या सुमंगला योजना के कलेण्डर वितरित
बरेली। नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में संध्या जायसवाल बाल सरंक्षण अधिकारी के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में एवं सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी के द्वारा जनपद बरेली में, मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या सुमंगला योजना के कलेण्डर वितरित कर प्रचार-प्रसार एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बर दहेज से पीड़ित बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं महिलाओं व बच्चों की तस्करी तथा बलपूर्वक भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के विषय में जानकारी, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं, पॉक्सो, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैगिक उत्पीडन, पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी दी गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें