मिशन शक्ति (महिला कल्याण विभाग-बरेली)

पं.आदित्य भारद्वाज (बरेली) 

बाल संरक्षण योजना एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन सभागार में साइबर क्राइम अपराधों के विरूद्ध एक दिवसीय प्रशिक्षण जारूकता कार्यक्रम का आयोजन
 
बरेली। बाल संरक्षण योजना एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन सभागार में साइबर क्राइम अपराधों के विरूद्ध एक दिवसीय प्रशिक्षण जारूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य वक्ता अनुज अग्रवाल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एण्ड साइबर लॉ नई दिल्ली की गरिमामय उपस्थिति में किया गया जिसमें विष्णुदेव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक (अपराध), नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली, डॉ.अमरकान्त जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली, डॉ.डीएन शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति बरेली एवं जनपद के इण्टर कालेज के अध्यापकों  सौरभ सिंह चौहान एवं संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार गौतम विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई बरेली स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विष्णुदेव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली, सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली, डॉ.अमरकान्त जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली, डॉ.डीएन.शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति बरेली द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा बताया गया कि साइबर अपराध से सम्बन्धित आर्थिक साइबर क्राइम के प्रकरण जनपद में अधिक आते हैं जिसमें से 18 प्रतिशत आर्थिक साइबर क्राइम के प्रकरणों का निस्तारण हुआ है। जिसका मुख्य कारण यह है कि जिस व्यक्ति के साथ आर्थिक साइबर क्राइम हुआ है। वह प्रकरण को विलम्ब से पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करते हैं जिसके कारण धनराशि वापस दिलाने में कठिनाई होती है। इसलिये हम सभी को आर्थिक साइबर क्राइम की घटना घटित होते ही तत्काल पुलिस को अवगत कराना चाहिए।
अनुज अग्रवाल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एण्ड साइबर लॉ नई दिल्ली द्वारा प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मुख्यतः आर्थिक एवं सामाजिक साइबर क्राइम अधिक होता है। हम सभी को अपने एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का पिन हमेशा छिपा के डालना चाहिए और समय.समय पर अपने पिन को चेंज करते रहना चाहिए साथ ही किसी अन्जान व्यक्ति को एटीएम, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नहीं देना चाहिए। जिससे व्यक्ति कार्ड लेकर क्लोन बनाकर आर्थिक साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। सुरक्षित वेबसाइट ही इस्तेमाल होनी चाहिए उदहारण के रूप में  के बाद उस कम्पनी का नाम होना आवश्यक है गूगल पर सर्फिंग करते समय हमें पहली बार हमेशा गलत पासवर्ड डालना चाहिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इन्टाग्राम पर किसी अंजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करनी चाहिए। सोशल मीडिया वेबसाइट पर हैकरों द्वारा फोटो ट्रोल की जाती हैं जिससे बच्चे साइबर बुलिंग का शिकार हो रहे हैं जिससे वह डिप्रेशन में आ जाते हैं। बच्चों को समय समय पर शिक्षक अभिभावकों द्वारा साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जागरूक परामर्श देते रहना चाहिए। साइबर अपराध के सम्बन्ध में रिवेन्ज पोर्न के प्रकरण देखने को मिलते हैं जिसमें लड़के लड़कियां प्रेम प्रसंग करते हुए लड़के लड़कियों से उनकी अश्लील तस्वीरें मांग कर उनको ब्लैकमेल करते हैं इसलिये लड़कियों को ऐसे प्रकरणों में झिझकना नहीं चाहिए प्रकरण की तत्काल सूचना पुलिस को देनी चाहिए। चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक गैर जमानती अपराध है जिसमें पॉक्सो आईटी अधिनियम की धारा 6 के तहत दण्ड का प्रविधान है।
एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं बैंक खाते से पैसे चोरी होने पर पीड़ित को आरबीआई गाइडलाइन के अनुसार तीन दिन के अन्दर उसकी शिकायत नजदीकी थाना में करनी चाहिए।
नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में आये हुए प्रतिभागियों को महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सम्मान स्वावलम्बन हेतु विशेषज्ञ परामर्शदाताओं द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं पॉक्सो अनाथ परित्यक्त लाबारिश दहेज से पीड़ित महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक थीम पर काउन्सलिंग के सम्बन्ध में एवं बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं 181 महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 वीमेन पावर लाइनए 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन 112 आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी ली गयी।
प्रतिभागियों द्वारा पेटीएम इस्तेमाल करने के तरीके स्कूलों में छात्र छात्राओं हेतु साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला कल्याण विभाग बाल विवाह बाल संरक्षण के मुद्धों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। आपके स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा