एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत छठे दिन आर्य समाज अनाथालय में आवश्यक सामग्री वितरित

पं.आदित्य भारद्वाज (बरेली) 
बरेली।  27 फरवरी को बरेली कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना  छात्रा इकाई तृतीय के सात दिवसीय शिविर का आज छठवां दिन था  ।आज सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं ने मां सरस्वती को नमन कर पुष्प अर्पित किया एवं लक्ष्य गीत गाकर अपने आप में जोश और उमंग का सृजन किया। इसके बाद  स्वयं सेविकाये अपनी कार्यक्रम अधिकारी डॉ  अमिता गुप्ता के संरक्षण  मे आर्य समाज अनाथालय गई। वहां  पर अनाथ बालक व बालिकाओं को  उन्होंने खाद्य सामग्री , कपड़े ,फल, मिठाइयां आदि वितरित की।बच्चों से मिलकर स्वयं सेविकाओं का हृदय करुणा  से भर आया और उन्होंने संकल्प लिया कि वह समय समय पर आकर इन बच्चों के साथ समय बिताएंगे बिताएगी और उन्हें उनकी जरूरतों का सामान वितरित करेगी। इसके पश्चात छात्राएं अपने चयनित क्षेत्र मलिन बस्ती गंगापुर में बाकी बचे सर्वे को पूरा करने के लिए गई।
द्वितीय सत्र में एम. एड प्रभारी डॉ प्रतिभा शर्मा एवं शिक्षिका डॉ अजीता सिंह तिवारी ने छात्रों को नैतिकता और नैतिक स्तर के संबंध को विस्तार से समझाया ।उन्होंने बताया कि कैसे हम नैतिकता के द्वारा अपने नैतिक स्तर को ऊंचा रख सकते हैं ,उन्होंने यह भी बताया कि हमारे माता-पिता हमेशा सही राह दिखाते हैं और हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। डॉ प्रतिभा शर्मा ने यह भी बताया कि एनएसएस का आदर्श वाक्य ' मैं नहीं तुम' यह बताता है कि हमें निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करनी चाहिए। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमिता गुप्ता ने  धन्यवाद प्रेषित किया  और इस मौके पर विनीता ममता शीतल बृजेश अनुराधा भार्गवी आदि स्वयंसेविकाएं मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा