सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदाभिहीत स्थलों/पोलिंग स्टेशनों पर दिनांक 13 मार्च (शनिवार) को कैम्प आयोजित

पं.आदित्य भारद्वाज

बरेली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25.01.2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ईपिक डाउनलोडिंग से सम्बन्धित योजना का शुभारम्भ किया गया था, जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षित पुनरीक्षण-2021 के दौरान जोड़े गए नए मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) को ई-ईपिक डाउनलोड किए जाने की सुविधा प्रदान की गई थी।
उन्होंने ने बताया कि जनपद में अभी अधिकांश नए मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) द्वारा ई-ईपिक डाउनलोडिंग से सम्बन्धित कार्यवाही नहीं की गयी है। समस्त नए मतदाताओं से आग्रह है कि वह इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने ई-ईपिक को डाउनलोड करें। मतदाताओं की जागरूकता एवं सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदाभिहीत स्थालों/पोलिंग स्टोशनों पर कैम्प दिनांक 13 मार्च 2021 (शनिवार) को आयोजित किया जाएगा। अतः नए मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) से आग्रह है कि वे उक्त आयोजित किए जा रहे कैम्प दिवस का ई-ईपिक डाउनलोडिंग हेतु लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि जनपद की समस्त विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नए मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोडिंग के व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा