गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को मार्च अन्त तक बन्द नहीं कराया तो बी. एस. ए. का होगा घिराव - जगदीश चन्द्र सक्सेना

पं.आदित्य भारद्वाज
बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने एक वर्ष पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची उपलब्ध कराते हुए मांग की थी कि इन स्कूलों को यथा शीघ्र बन्द कराया जाए. समिति सदस्य लगातार शिकायत कर रहे हैं कि सूची में दिये स्कूल पूर्व की भांति अब भी संचालित हैं। 
ज्ञातव्य हो कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालन पर पहले दिन एक लाख रुपये तथा उसके बाद जितने दिन वह संचालित रहता है प्रति दिन दस हजार रुपये के हिसाब से दण्ड का प्राविधान है. विभाग ने जिले में किसी भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल के विरुद्ध यह कार्वाही नहीं की है और न ही कोई सूची में अंकित स्कूल बन्द कराये हैं। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली की उदासीनता से हताश होकर समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने उन्हें वर्तमान माह के अन्त तक सूची में उपलब्ध कराये समस्त गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बन्द कराने का समय दिया है ऐसा न होने पर उनके कार्यालय का घिराव करने की चेतावनी दी है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा