ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण को लेकर उत्साह

मध्य प्रदेश विशेष
रिपोर्ट:-नीलेश कुमार विश्वकर्मा
दमोह /पथरिया। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में शहरी क्षेत्र के पढ़े लिखे लोगों की अपेक्षा अब ग्रामीण क्षेत्र के 50 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सभी जगहों पर बीते 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू कर प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीका लगाया गया है। इसी तरह दूसरे चरण में पुलिस कर्मी, राजस्व विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत सहित फ्रंट लाइन में आने वाले सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। वहीं अब एक मार्च से आम नागरिकों को भी अस्पतालों में निशुल्क कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा