एसडीएम आंवला पारुल तरार ने किया ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद का औचक निरीक्षण
पं.आदित्य भारद्वाज
बरेली। तहसील आंवला के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद में खुले आम हो रही है अवैध वसूली 500 से 600 रूपये मिल रहे नोड्यूज और और 300 रूपये में वोटर लिस्ट।
आंवला प्रशासन की लाख सख्ती के बावूजद भी आलमपुर जाफराबाद ब्लाक में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा पंचायत चुनाव के नोड्यूज फार्म देने के बदले ब्लॉक कर्मचारी जमकर अवैध वसूली कर रहे है।
चुनाव में संभावित उम्मीदवारों ने बताया कि यहां जनता से जमकर अवैध वसूली की जा रही है कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए उप जिलाधिकारी आंवला से शिकायत की गई इस ब्लाक मे अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है हम लोग लाइन मे लगकर घण्टों इन्तजार करते है जबकि आधिक पैसे देने वालो को तुरंत फार्म मिल रहे है कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार को बाढावा दिया जा रहा है यहा एक रुपये में मिलने वाले कागज के 400 से 500 रुपये लिऐ जा रहे है।
उक्त मामले पर पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसडीएम ने ब्लॉक में औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों द्वारा की जा रही धांधली का पर्दाफाश किया और ब्लाक कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए जनता के पैसे वापस करने का आदेश दिया और जनता को सरकारी रेट पर नोड्यूज व अन्य कागजात उपलब्ध कराने को कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें