सृजन ने होली की मुस्कान बिखेरी निर्धन बच्चों के चेहरों पर

आदित्य भारद्वाज
बरेली। सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को गोद लिया हुआ है। इन्हीं बच्चों को गुलाल, पिचकारी, कपड़े , चिप्स, बिस्किट आदि शुक्रवार को बांटें। 
अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना के जानकारी दी कि काफी स्कूल के बच्चे पंजाब पुरा से स्कूल आते हैं। हर साल स्कूल में ही इनको सभी सामान वितरित कर दिया जाता है, लेकिन इस बार महामारी के चलते स्कूल बहुत कम ही खुल पाएं हैं। इसीलिए आज इनके पास जाकर होली का सामान वितरित किया है। जिससे ये भी होली धूमधाम से खुशी-खुशी मना सकें। मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना के अनुसार शनिवार को इंदिरा नगर में रहने वाले बच्चों में भी होली का ये सारा सामान वितरित किया जाएगा। उसके बाद डेलापीर और दूसरे स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों में भी शनिवार को ही सामान सोसाइटी की महिलाएं बाटेंगी। उन्होंने आगे बताया कि अपनों के साथ तो सभी खुशियाँ बांटते हैं पर इन बच्चों के साथ बिताए गए पल अनमोल हैं। 
इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना, एकता सक्सेना, प्रतिभा जौहरी,दीपा सक्सेना, किरन चावला,संगीता सक्सेना, चित्रा जौहरी, आदि सोसाइटी पदाधिकारी और सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा