क्या ऐसे ही बनेगा बरेली स्मार्ट सिटी
बरेली(आदित्य भारद्वाज)। नगर निगम के वार्ड संख्या 3 के अंतर्गत सौ फुटा रोड पर स्थित राजीव इनक्लेव कॉलोनी में नबाबगंज विधायक केसर सिंह गंगवार के आवास से कॉलोनी के अन्दर लगभग 105 मीटर लम्बी सीसी रोड का निर्माण दिनांक 06 मार्च 2021 को ठेकेदार नावेद हामिद की देखरेख में हुआ था।
भराव के लिए डाली गई मिट्टी पर मात्र एक बार रोलर चलाने के बाद पत्थर डाल दिया गया। पत्थर को मिट्टी पर ऐसे ही फैला दिया गया उसके ऊपर से रोलर भी नहीं चलाया गया। सीसी रोड में मानक के अनुसार न तो माल लगाया गया और न ही नीचे पॉलिथीन इत्यादि बिछाई गयी। सीसी रोड डालने से पूर्व दोनो ओर नालियों का निर्माण किया गया जिसमें घटिया माल का उपयोग किया गया नालियों का ढाल भी ठीक नहीं बना घरों का पानी या तो उल्टी तरफ जाता है या एक स्थान पर ही भरा रहता है।
इसका परिणाम यह हुआ कि बनने के महज सात दिनों के अंदर ही नबाबगंज विधायक के आवास से मात्र दस क़दम की दूरी पर नाली के पास से लगभग दस मीटर सड़क आज धँस गयी। इससे कॉलोनीवासियों में रोष व्याप्त है। कॉलोनी निवासी इसकी शिकायत महापौर, मुख्यविकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी से करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें