कवि प्रदीप वैरागी ने संस्कृति विभाग के दर्जा राज्यमंत्री डॉ.आरएस पुंढीर को कला भूषण सम्मान मिलने पर अभिनंदन कर दी बधाई


मई के प्रथम सप्ताह में आर एस पुंढीर को मिलेगा कला भूषण सम्मान
आदित्य भारद्वाज
बरेली। कोरोना संकट की घड़ी में  अपनी कविताओं के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाकर  कीर्तिमान स्थापित करने वाले राष्ट्रवादी कवि और साहित्यकार प्रदीप वैरागी ने राज्य ललित कला अकादमी के निवर्तमान अध्यक्ष और संस्कृति विभाग के दर्जा राज्यमंत्री डॉ आर एस पुंडीर को बरेली के संजयनगर स्थित कैंप कार्यालय पर कला भूषण सम्मान मिलने पर माल्यार्पण कर बधाई दी।
 उन्होंने डाॅ.आरएस पुंढीर का अभिनंदन करते हुए कहा कि डॉ.आर. एस. पुंडीर का जीवन अपने आप में कला संस्कृति समाज सेवा राष्ट्रीय चिंतन मूलक संगठनों में अपने अनुकरणीय योगदान के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है। वैसे तो यह सम्मान प्रदेश से एक उदीयमान कलाकार को दिया जाता है। यह गौरव की बात है उन्होंने समाज के लिए अपने जीवन के अमूल्य सोपानों को समाज को समर्पित किया है।
उस हिसाब से देश के प्रतिष्ठित सम्मान पदम श्री के हकदार हैं। 
कई राष्ट्रीय कलाकारों जैसे दीपा चौहान भोपाल  डी.एस. बिष्ट गढ़वाल  उत्तराखंड ,सोनू द्विवेदी  अल्मोड़ा,  श्याम शर्मा पटना, श्याम बिहारी अग्रवाल  प्रयागराज,  डॉ. स्मिता तिवारी खीरी ,डॉ. गौरी शंकर शर्मा बरेली ,आचार्य देवेंद्र देव बरेली, प्रिया मित्रा दिल्ली, डॉक्टर अमृतलाल मेरठ डॉ. वंदना वर्मा मुजफ्फरनगर सहित तमाम कलाकारों ने पदम श्री मिलना चाहिए उसके लिए हम सभी कलाकार मिलकर व्यापक अभियान चलायेंगे। 
आरएस पुंडीर एक ज़िंदादिल कलाकार के साथ ही समाज के बहुत ही समर्पित सामाजिक सचेतक शोध एवं कला दर्शन के विषय विशेषज्ञ के रूप में विख्यात हैं।
 प्रदीप वैरागी ने उन्हें राष्ट्र गौरव बताते हुए कहा कि उनका जीवन कलाकारों और समाजसेवा से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा