कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से नगर में जबरदस्त दहशत का माहौल


आदित्य भारद्वाज
आंवला। सिरौली नगर में विगत तीन दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है और यही कारण है कि पुलिस की बिना सख्ती के नगर के सम्पूर्ण बाजार व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद कर दिये तथा मास्क भी लगाने लगे। 
इधर थाना पुलिस के आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के इसकी चपेट में आने से दहशत में आये पुलिस कर्मी भी बाजारों में चहल कदमी करने से परहेज करने लगें है। उधर रोगियों की बढ़ती तादाद से सख्ते में आये नगर पालिका प्रशासन ने सेनेटाइजर कराने के लिए कर्मियों की संख्या में इज़ाफ़ा किया है। थाना एवं अस्पताल परिसर के अलावा मोहल्ला साईदान, साहूकारा मुख्य बाजार में पूरे दिन नगर पालिका की टीमें फागिंग करती नजर आई। साथ ही समाजसेवियों ने जनता से अपने घरों में रहने की अपील की।
~adityanews1996@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा