महामारी पीड़ितों की मदद को आगे आई सृजन वैलफेयर, बांटा राशन
आदित्य भारद्वाज
बरेली। कोरोना महामारी का दूसरा भयानक दौर जारी है, जिसके चलते दो दिन का लाकडाउन भी शनिवार रविवार को हो रहा है। इसका सीधा असर दिहाड़ी श्रमिकों और रिक्शा चालकों पर पड़ा है। सामान्य दिनों में जब लाकडाउन नहीं होता है तब भी लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज कर रहे हैं। सृजन वैलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि ऐसे लोगों की रोजीरोटी का संकट उनके आगे खड़ा हो गया है। इसीलिए सृजन वैलफेयर ने जरूरत मंदो में राशन वितरण करना शुरू कर दिया है। ताकि जितना संभव हो कोई भूखा नहीं सोए। इसके अलावा दवाई या फिर और भी किसी को कोई जरूरत हो तो वो सोसाइटी से संपर्क कर सकता है। सृजन वैलफेयर सोसाइटी द्वारा यथासंभव मदद का प्रयास किया जाएगा। इस विपदा के समय जितना संभव हो मदद करना ही सच्ची मानवता है।
~adityanews1996@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें