जन सेवा ही संकल्प, शिवपुरी में रुचि प्रतीक ही विकल्प
पं.आदित्य भारद्वाज
आंवला। जनपद बरेली की ग्राम पंचायत राजा की शिवपुरी से प्रधान पद की जन सेवा में सदैव तत्पर जनता के सुख-दुख की सहभागी उच्च शिक्षित युवा उम्मीदवार रुचि तिवारी पत्नी प्रतीक दीक्षित ने ग्राम सभा के विकास हेतु जन मानस से अपील की है कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आगामी 15 अप्रैल को गांव के सर्वांगीण विकास हेतु चुनाव चिन्ह गदा पर मोहर लगाकर विजयी बनाएं।
साथ ही रुचि प्रतीक की जीत समस्त ग्राम सभा की जीत होगी। रुचि तिवारी शिवपुरी के समाजसेवी दिक्षित परिवार से हैं इनके बाबा स्व. श्री पं.पुरुषोत्तम शर्मा भी वरिष्ठ भाजपा नेता थे और वर्ष 1972 से 1982 तक ग्राम पंचायत शिवपुरी के प्रधान तदुपरांत जिला पंचायत सदस्य और पुनः सन 2005 से 2010 तक ग्राम प्रधान रहे। साथ ही प्रतीक दीक्षित के परिवार ने अपने गांव वालों की समस्याओं का समाधान अनवरत किया है चाहे किसी भी प्रधान का कार्यकाल रहा हो और आज उन्हें समस्त जनता के आशीर्वाद की जरूरत है। साथ ही जनता से अपील की है कि वह आपका है सोचे समझे विचार करें जो प्रत्याशी आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़े रहने की काबिलियत रखता है जो आपके न्याय के लिए ग्राम सभा से लेकर जनपद प्रदेश वाह सर्वोच्च स्तर तक आपका साथ रखने की काबिलियत रखता है वोट उसे करें। रुचि प्रतीक का वादा है कि जो आज उनका साथ दे रहे हैं उनके लिए तन मन धन से हर समय तैयार रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें