फोन पर दी जान से मारने की धमकी ऑडियो हुआ वायरल पीड़ित ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
फोन पर दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने थाना भमोरा में पुलिस को दी तहरीर
बरेली। थाना भमोरा के गांव देवचरा निवासी मोहम्मद असद अंसारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मेरे मोबाइल पर 7 मई 2021 को समय करीब 4:31 पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया और उसने अपना नाम बताया और कहा कि मैं जिला पंचायत के प्रत्याशी का पति हूं फोन पर बात शुरू होते ही धमकाना शुरू कर दिया, और गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी, और जान से मारने की धमकी दी, और कहा कि मैं तीन दिन से तेरी तलाश में हूं जहां मिलेगा वहीं ठोक दूंगा। जान से मार दूंगा। उक्त बातचीत की एक ऑडियो भी वायरल हुई है। उक्त प्रकरण से पीड़ित का परिवार भयभीत है तथा पीड़ित व उसके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें