निर्धन कन्या के विवाह में समाज सेवी संस्था ने किया सहयोग

निर्धन कन्या के विवाह में रक्षा स्वयं सहायता समूह इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी ने किया सहयोग
आदित्य भारद्वाज
बरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी व रक्षा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने गली नंबर 10 गणेश नगर बरेली निवासी एक निर्धन कन्या पूजा के विवाह में उसकी जरूरतों के सामान देने का निर्णय लिया। इस संबंध में 22 मई को शाम 3:00 बजे कृष्णा नगर रोड नंबर 7 इज्जत नगर बरेली पर पूजा की मां एवं परिजन की उपस्थिति में विवाह संबंधी सामान दिया गया। जनहित के इस नेक कार्य में सभी का पूर्ण सहयोग मिला। 
इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी की प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना ने यह निर्णय लिया अभी तक सुधा ने बताया कि 8 कन्याओं का विवाह वह कर चुकी हैं। पिछले साल भी एक कन्या का विवाह उन्होंने अपने निवास से ही किया था। अब इस महामारी के चलते यह निर्णय लिया कि कन्या को घर बुलाकर जो भी सामान जरूरत का है वह दिया जाए। क्लब इस तरह के कार्य निरंतर करता रहता है। इस कोरोना की स्थिति को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह संबंधी सामान दिया गया।
 सुधा ने बताया कि वह रक्षा स्वयं सहायता समूह भी चला रही हैं और यही उनका प्रयास भी रहता है। सेक्रेटरी रचना सक्सेना अभी हाल ही में कोरोना से जंग जीत कर बाहर निकली है पर उन्होंने भी पूर्ण सहयोग किया इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी अनीता गोयल, सुधा सक्सेना, सेक्रेटरी रचना सक्सेना, डॉ.निधि, रुचि सिंह, नीमा भंडारी, पूनम अग्रवाल, रक्षा स्वयं सहायता समूह सरोज सिंह, शेफाली सचदेव, सरोज सिंह, समाजसेवी अश्वनी ओबरॉय, उषा शर्मा, हेमलता, सुलेखा, अंशु आदि का सहयोग मिला। 
इस अवसर पर संस्था के परिवार के सदस्यों ने अपील की है 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी को अपनाकर अपने जीवन को सफल बनाएं अति आवश्यक कार्य हो तभी घरों से बाहर निकले अभी सभी को मिलकर कोरोना को महामारी से जीतना है। संस्था परिवार आपके द्वारा जनहित में किए गए स्थानीय योगदान के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता है साथ ही आशा करती हूं कि भविष्य में ऐसे महा प्रयोजनों में सभी का योगदान हमेशा रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा