मानवता की मिसाल हैं बिथरी विधायक पप्पू भरतौल

अस्पताल के बिल से परेशान गरीब किसान विधायक ने दो लाख दस हजार से मात्र पंद्रह हजार करवाया
बरेली(आदित्य भारद्वाज)। कोरोना महामारी के चलते ग्राम सिरसा निवासी नरेंद्र पाल की पत्नी कमलेश बरेली के गंगाचरण अस्पताल में 9 मई से भर्ती थीं जहां उनका इलाज डॉक्टर अंबर अहमद खान द्वारा किया जा रहा था। गंगा चरण हॉस्पिटल ने नरेंद्र पाल की पत्नी को एडमिट करते समय 2,40,000 रुपये जमा भी करा लिए और इसके अलावा लगभग ₹10000 प्रतिदिन की दवाई भी मरीज की चल रही थी। नरेंद्र पाल ने बताया कि ₹2,40,000 भी उन्होंने अपनी 2 बीघा जमीन बेचकर अस्पताल में जमा कराए थे और अब आगे इलाज करवाने की स्थिति में ना होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी की अस्पताल से छुट्टी करवाने का निर्णय लिया जिस पर अस्पताल द्वारा छुट्टी करवाने के नाम पर मरीज के परिजनों से और ₹2,10,000 की डिमांड की गई तो नरेंद्र पाल ने डाक्टर साहब से काफी बार प्रार्थना की कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है पैसे कम कर लीजिये लेकिन डाक्टर साहब ने कोई नहीं सुनी। 
इस पूरे प्रकरण की जानकारी नरेंद्र पाल ने बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल को 29 मई शाम 6 बजे दी जिस पर विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया और हॉस्पिटल द्वारा 2,10,000 की जगह मात्र ₹15000 में ही मरीज की छुट्टी करवा दी जिसके बाद कमलेश के परिजनों ने विधायक पप्पू भरतौल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के समय में हर जनप्रतिनिधि पप्पू भरतौल जैसा होना चाहिए।
~adityanews1996@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा