हारूँ या जीतू समाज में हरसंभव लोगों की मदद करना ही मेरा उद्देश्य
आंवला। क्षेत्र पंचायत वार्ड नम्बर 36 लोहारी, इस्माइलपुर, रघुवीरपुर से बबलू सागर (पत्रकार)हार जरूर गये हैं पर समाजसेवा का उनका हौसला नहीं हारा इसी जज्बे के साथ 4 मई को क्षेत्र की जनता को धन्यवाद करते हुए बबलू सागर (पत्रकार) ने कहा कि मैं लोहारी, इस्माइलपुर, रघुवीरपुर की जनता के फैसले का सम्मान करता हूं इतने कम समय मे इतनी कम उम्र में भी क्षेत्र की जनता ने जो मेरा सहयोग कर मुझे जो भी वोट दिए उनका में धन्यवाद करता हूं और वादा करता हूं कि हार से मेरे मकसद हौसले टूटने वाले नहीं है और मैने प्रण लिया है कि मै आप लोगों की हरसंभव सेवा में ही अपना समय व्यतीत करता रहूंगा। मेरा राजनीति के दलदल में आने का मकसद सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र की जनता की हक की आवाज़ उठाने एवं विकास से वंचित अपने क्षेत्र को विकास के लिए लड़ाई लड़ने का था ये क्षेत्र मेरा है यहां में पला बड़ा हूँ। मैने अपने क्षेत्र में जरूरी जगहों पर विकास नही देखा अब मेरे साथ युवाओं एवं ग्रामवासियों का साथ है। हार से मेरे इरादे टूटने वाले नहीं, मैं रात दिन अपने क्षेत्र की जनता के सुख दुख में रहूंगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने बबलू सागर (पत्रकार) के हौसलों को बढ़ावा दिया।
adityanews1996@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें