बब्लू दीवाकर बने नगरिया सतन से प्रधान
242 मतों से विरोधी को परास्त कर नगरिया सतन से प्रधान बने बब्लू दिवाकर
~आदित्य भारद्वाज
बरेली। आंवला तहसील की ग्राम पंचायत नगरिया सतन मजरा मोहब्बत गौटिया में एससी सीट पर बब्लू दीवाकर ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए।
ग्राम पंचायत के हिंदू-मुस्लिम वोटरों ने बब्लू दिवाकर को जोर शोर से चुनाव लड़ाया, समाज के प्रत्येक जाति वर्ग का बब्लू दिवाकर को समर्थन में प्राप्त हुआ।
मुस्लिम समाज में मोहम्मद शाह की अहम भूमिका रही, मतगणना के दिन पहली पेटी में ही बब्लू दिवाकर को 329 वोट मिले, जिसमें उन्होंने 215 वोट की लीड प्राप्त की।
ये देखकर उनके विरोधी हक्के बक्के रह गए और आखिर में उन्हें कुल वोट 835 वोट मिले जिसमें बब्लू दिवाकर ने 242 वोटों से जीत प्राप्त कर ली।
-adityanews1996@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें