हर घर पहुंचेगा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ:- सद्दाम खान
सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को दिलवाना ही मेरा उद्देश्य :- बीडीसी सद्दाम खान
आदित्य भारद्वाज
ऑवला। विकास खंंड मझगंवा के वार्ड 22 की ग्राम पंचायत भिण्डौरा, अन्टुआ, किशनपुर और मोहम्मदगंज से बी डी सी का चुनाव जीते पत्रकार सददाम खान ने बताया जनता ने मुझ पर भरोसा कर वोट दिए है अब मैं सबके मान सम्मान के साथ साथ क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलवाने का प्रयास करुंगा। सददाम खान ने 570 वोट पाकर अपने विपक्षी दीपक पाल को 222 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया।
adityanews1996@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें