adityanews1996@gmail.com

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उम्मीद एक नया सवेरा वैलफेयर सोसाइटी ने किया संगोष्ठी का आयोजन
बरेली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उम्मीद एक नया सवेरा वैलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष लवी सिंह ने प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में योग करके अपने दिन की शुरुआत की, साथ ही "करो योग रहो निरोग" संदेश के माध्यम से सभी को योग के बारे में बता कर जागरूक किया। 
लवी सिंह ने सभी युवा वर्ग के साथ एक वर्चुअल संगोष्ठी आयोजित कर युवा पीढ़ी को भी योग के महत्व को बताते हुए कहा कि पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया। इस दिन करोड़ों लोगों ने विश्व में योग किया जो कि एक रिकॉर्ड था। योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्याम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शा‍रीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। 
इस मौके पर युवा प्रेमी देवांश सारस्वत ने भी अपने विचारों के माध्यम से युवाओ को योग की भूमिका से परिभाषित करते हुए कहा कि योग शब्द की उत्पत्त‍ि संस्कृति के युज से हुई है, जिसका मतलब होता है आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन। योग शरीर और मस्तिष्क को एक साथ सन्तुलित करके प्रकृति से जुड़ने का सबसे सुरक्षित माध्यम है। यह व्यायाम का एक प्रकार है,यह शरीर और मस्तिष्क के ऊपर नियंत्रण रखने के साथ ही तनाव और चिन्ता को कम करके शरीर और मस्तिष्क के अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने में मदद करता है। 
इस अवसर पर संस्था के आफताब,  देवांश सारस्वत, पंकज, दीक्षा, विदित, कुश, सूर्या, अमीषा, अनुष्का आदि सदस्यों ने सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा