भमोरा पुलिस को मिली सफलता
दहेज लोगों ने की थी कमलेश की हत्या गंगा नदी में मिला था शव
बरेली। पूरा मामला जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र का है जहां ससुराल पक्ष के लोग ही लाश को ठिकाने लगाने के लिए तमाम तरीके के प्रयास करते नज़र आए परंतु पुलिस की सजगता के सामने फेल हो गए।
थाना भमौरा के अंतर्गत ग्राम झिंझरी में एक महिला की हत्या हुई।
लड़की की मां प्रेमा देवी ने थाना भमौरा में दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरी बेटी कमलेश को 15 दिन पूर्व ही लड़की हुई। रविवार को जिसका नामकरण संस्कार हुआ। इसके बाद मेरी बेटी को प्रताड़ित करने का दौर चालू हो गया। दहेज की मांग की जाने लगी। प्रेमा देवी ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है जिसमें बेटी का पति यशपाल, सास सावित्री, ननंद लज्जावती, ससुर रामलाल, तैइया ससुर छेदा लाल। उधर लड़की के ससुर रामलाल ने बताया की कमलेश ने अवसाद में आकर आत्महत्या की है हम लोग निर्दोष हैं अपने बचाव के लिए हमने हड़बड़ी में शव को छिपाने की कोशिश की इसी के तहत हमने शव को गंगा नदी में फेंक दिया था। लेकिन हम लोगों ने हत्या नहीं की है।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह व बल्लिया चौकी प्रभारी विश्वदेव सिंह ने काफी मशक्कत के बाद अपनी पुलिस टीम के साथ दबिश देकर आरोपी रामलाल पुत्र झम्मन लाल निवासी ग्राम झिंझरी थाना भमौरा जिला बरेली को रामकटोरी इंटर कॉलेज बल्लिया से गिरफ्तार किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें