लखनऊ में आयोजित किया गया इनरव्हील क्लब ऑफ इंडिया कि सत्र 2021 -22 की प्रेसिडैंट सरोज कटियार का इंस्टॉलेशन समारोह

ADITYA NEWS 1996
लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ इनरव्हील क्लब ऑफ इंडिया कि सत्र 2021 -22 की प्रेसिडैंट सरोज कटियार का इंस्टॉलेशन समारोह कानपुर रोड स्थित रमाडा होटल एवं कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट 311 के अतिरिक्त भारत के सभी इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारियों ने भाग लिया। 4 जुलाई की शाम से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
जिसमें सुप्रसिद्ध मास्टर शेफ रिपुदमन ने सभी उपस्थित महिलाओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने की विधि को बड़े रोचक ढंग से बताया और उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर के विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने गणेश वंदना और स्त्री शक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए अंत में सभी ने सुंदर सुंदर सेल्फी और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। 5 जुलाई को प्रातः काल सभी सदस्यों ने जुम्बा करके स्वयं को स्वस्थ रखने का पाठ पढ़ा सभी ने पिंक कलर की टी-शर्ट पहनकर जुम्बा किया। 
तत्पश्चात प्रातः 10:00 बजे इंस्टॉलेशन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्वेता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। 
इंटरनेशनल इनरव्हील की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कि  Patricia Hilton, रश्मि एवं ममता गुप्ता ने भाग लिया
एसोसिएशन प्रैसीडैन्ट वसुधा चंद्रचूड़ ने अपना कॉलर पहना कर व पिन लगा कर सरोज कटियार को कार्यभार सौंपा। एसोसिएशन सदस्याओं एवं हल डिस्ट्रिक्ट 311 की कार्यकारिणी सदस्याओं ने फूल मालाओं से सरोज कटियार को सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम में बरेली से रेनू अग्रवाल, डॉ.मिथिलेश भदोरिया, डॉ.नीलू मिश्रा, वंदिता शर्मा, इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी की चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल, पूर्व प्रेजिडेंट सुधा सक्सेना उपस्थित रहीं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा