कछला में आबकारी विभाग ने दी दबिश, 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 500 किलो लहन किया नष्ट तीन अभियुक्तों को भेजा जेल
बदायूं। जनपद में ज़िलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा, आबकारी निरीक्षक बिसौली सुनील सिंह, आबकारी निरीक्षक दातागंज प्रकाश कुमार ने स्थानीय पुलिस के साथ थाना उझानी के संदिग्ध ग्राम अमीरगंज और अलापुर थाना क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। इसके अतिरिक्त थाना कदारचौक के दर्जनों गाँवों में भी दबिश दी गई।
दबिश के दौरान कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 03 अभियोग पंजीकृत किये गये और 03 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया साथ ही मौक़े से 500 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।
आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा ने बताया कि उझानी क्षेत्र में लगातार दबिश चलती रहेगी। किसी को अवैध शराब से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो विभाग को सूचना दे सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें