कंप्यूटर ऑपरेटरों व सहायक लेखाकारों के स्थानांतरण पर हाईकोर्ट से आया स्टे तो ब्लॉकों में हुई पुनः वापसी

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों व सहायक लेखाकारों के स्थानांतरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक।
तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही ब्लॉक में तैनात बरेली के 13 सहायक लेखाकार और 11 कंप्यूटर ऑपरेटरों का दूसरे ब्लॉकों में स्थानांतरण का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से किया गया था। उक्त स्थानांतरण आदेश के संबंध में सभी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सहायक लेखाकार हाईकोर्ट की शरण में गए और कोर्ट के आदेश पर स्थानांतरण को रद्द करते हुए कहा कि न्यूनतम मानदेय पर परिवर्तित ब्लॉक में कार्य करने में सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों और सहायक लेखाकारों को परेशानी उत्पन्न होगी और उनकी नियुक्ति में स्थानांतरण का कोई प्रावधान नहीं है। 
विकासखंड आलमपुर जाफराबाद में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर राघव कुमार शर्मा व सहायक लेखाकार वेद प्रकाश पाली का स्थानांतरण रद्द होने पर तमाम शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर पुनः ब्लॉक में स्वागत किया गया। 
इस दौरान कहा गया कि शिक्षकों को अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी समस्त कार्य समय पर कंप्यूटर ऑपरेटर व सहायक लेखाकार द्वारा पूर्ण किए जाते हैं। 
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष के.पी.यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद गुर्जर, माध्यमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष आर्येंद्र सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मंत्री अमित रंजन सक्सेना, संकुल शिक्षक सचिन शर्मा, निशांत मोहन, अमरीश सिंह व समस्त ब्लॉक संसाधन केंद्र स्टाफ उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा