तमंचा फैक्ट्री चलाते दो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आंवला भमोरा मार्ग के सेंधा गांव के निकट पुल के नीचे अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाते दो तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए जिनकी तलाश जारी है।
भमोरा थाना प्रभारी दानवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुरुवार को मुखबिर से सेना पुल के नीचे अवैध असला फैक्ट्री की सूचना मिली जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 3 अवैध पिस्टल, छह कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद कर दो तस्करों सब्बू पुत्र मुर्सत अली निवासी ग्राम नसीरपुर गौसू बदायूं व मोहम्मद जान रिजवान पुत्र सफी जान निवासी बागवाला बदायूं को गिरफ्तार कर लिया गया और फरार अभियुक्तों नन्हे लाल पुत्र झण्डेलाल निवासी सेंधा थाना भमोरा तथा शकील निवासी जामा मस्जिद खुर्जा बुलंदशहर को तलाश किया जा रहा है शीघ्र ही वे दोनों भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भमोरा थाना प्रभारी दानवीर सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक रामप्रकाश, कांस्टेबल सुरेंद्र कुन्टल, प्रशांत चौधरी, प्रदीप नागर, अंकित चौधरी और स्वाट टीम में निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, निरीक्षक अश्वनी कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल प्रेमी व कांस्टेबल मोहित शर्मा आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें