विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर बाल दिवस के रूप में मनाई गई पं.जवाहरलाल नेहरू की जयंती
बरेली। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती 'बाल-दिवस' के उपलक्ष्य मे श्रीगुलाब राय इण्टर कॉलेज बरेली में प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक एक बाल-मेला का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.एस.पी.पाण्डेय, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के ब्रजप्रान्त के सह-संयोजक महेश पाण्डेय, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुँ.संजय सिंह, उपप्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर किया।
मेले में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपनी-अपनी दुकानों को लगाया। विभिन्न प्रकार के आइटम जैसे रिंग फेंको ईनाम जीतो, मिठाई की दुकान, चाट पकौड़ी की दुकान, चाय की दुकान, कॉफी की दुकान, चाउमीन, माइक्रोनी, बहुत सारे पैकिंग फूड्स की व्यवस्था, पौधों की नर्सरी, गुलदस्ते, मोमोज, गोलगप्पे, फ्रूट-चाट,सजावट का सामान, पेठा मोमवत्ती बुझाओ ढेरो ईनाम पाओ, सिक्का गिराओ नकद पुरस्कार पाओ, जैसी बहुत सारी दुकानें लगाकर मेला का स्वरूप अत्यन्त वास्तविक व मनमोहक बना दिया।
इस अवसर पर अनेकानेक मनोरंजक प्रतियोगिताएँ जैसे जलेबी लूटो प्रतियोगिता, रस्साखींच प्रतियोगिता, नीबू दौड़, बोरादौड़ आदि का आयोजित की गयीं जिनके प्रति छात्रों मे गज़ब का उत्साह दिखाई दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता संजय कुमार के निर्देशन मे छात्रों द्वारा तैयार की गयी मनमोहक कला-वाटिका का भी लोकार्पण किया गया। संगीत-शिक्षक मानस राज तिवारी के निर्देशन में छात्रों तेरा गीत, संगीत नृत्य आदिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेला मे चार चाँद लगा दिये।
इस बाल-मेला के द्वारा सरकारी स्कूल के इन साधनविहीन बच्चों को व्यापार करने और खरीदारी करने का हुनर सीखने को मिला और इसके प्रति उन सभी के मन में बहुत उत्साह व आनंद का भाव देखने को मिला।
जीव विज्ञान प्रवक्ता अशोक वशिष्ठ द्वारा प्रत्येक दुकानदार को सौ रुपये की नकद धनराशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। अन्य सभी प्रतियोगिताओं मे विजेता रहे छात्रों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ.गोविन्द दीक्षित ने किया।
स्काउट मास्टर शिवेन्द्र पाराशरी के नेतृत्व मे स्काउट के छात्रों द्वारा सहायता व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी जिसमे आग बुझाने के यंत्रों व प्राथमिक चिकित्सा हेतु समस्स्त सामग्री सहित टीम उपस्थित रही।
इस अवसर पर शिक्षक मेला-संयोजक संजीव कुमार शर्मा के साथ शिक्षक देवेन्द्र पटेल, गौरव वशिष्ठ, मानस राज तिवारी, संजय सक्सेना, रणधीर सिंह, तोताराम, धर्मपाल, डॉ.मणिकान्त शर्मा, योगेश्वर सिंह यादव 'ज्ञान', डॉ.रेखारानी शर्मा, संजय कुमार, रागिनी पटेल, अजय अग्निहोत्री, सुरेन्द्र कुमार, डॉ.अजय प्रताप सिंह, रईस अहमद आदि सभी शिक्षकगण व अंश मिश्रा, अक्षत शुक्ला, वंश श्रीवास्तव, निखिलदेव सागर, मनन सक्सेना आदि छात्रों का विशेष सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें