दहेज प्रताड़ना का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बरेली। भमोरा पुलिस ने बुधवार को आंवला भमोरा मार्ग पर स्थित वन विभाग कार्यालय के पास से दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी इफ्को टाउनशिप निवासी महेश कुमार पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी दानवीर सिंह ने बताया कि आरोपी महेश कुमार मूल रूप से सुभाषनगर थाना क्षेत्र के नेकपुर बाग का निवासी है और हाल में इफ्को में रह रहा था। इसके विरुद्ध दहेज प्रताड़ना सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसमें यह लगभग एक माह से फरार था और पुलिस द्वारा इसकी लगातार तलाश की जा रही थी, इसी क्रम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र कुंतल व कांस्टेबल रिजवान खान ने आरोपी महेश को वन विभाग कार्यालय से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें