इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा किया गया निशुल्क डेंगू जांच शिविर का आयोजन

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ 
बरेली। जनपद में सीबीगंज के पस्तौर क्षेत्र में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के निर्देशानुसार  जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बलबीर सिंह एवं नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ.अशोक कुमार के दिशानिर्देश और डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से मलेरिया एवं डेंगू जांच शिविर का आयोजन किया गया।  
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट एवं जेडपीसी हेल्थ डॉ.मधु गुप्ता द्वारा मलेरिया व डेंगू रोग के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके होने पर बरती जाने वाली सावधानियों जैसे सप्ताह में कूलर, फूलदान, पशु पक्षियों के बर्तन को साफ करें, खिड़की पर जाली लगाएं, मच्छरदानी का प्रयोग करें, पुराने टायर डिस्पोजल व कबाड़ में पानी जमा न होने दें, पानी की टंकी और पानी के बर्तन को पूरी तरह ढक कर रखें, नाली व गमलों में पानी जमा न होने दें, मच्छर के काटने से बचें, पूरे बाजू के कपड़े पहनें आदि के विषय में भी आम जनमानस को विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही चौधरी राम भरोसे स्कूल में डेंगू रोग से सावधानियों के प्रपत्र भी बच्चों को वितरित कर बताया गया कि हमे अपने आसपास साफ सफाई बनाकर रखनी है ताकि ये मच्छर न पनप सकें और हम बीमारियों से बचे रहें यदि ज्यादा परेशानी हो तो नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र सीबीगंज में आकर तत्काल अपनी जांच करवाएं तथा पूर्ण इलाज प्राप्त करें।   
नगर निगम इंस्पेक्टर संजय पुंडीर द्वारा भी क्षेत्र में लगातार फॉगिंग करवाई जा रही है ताकि डेंगू एवं मलेरिया से बचा जा सके।  
इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन श्रवण कुमार द्वारा डेंगू एवं मलेरिया की जांचे की गईं व फार्मेसिस्ट हिरदेश कुमार द्वारा मरीजों को दवाओं का वितरण किया गया।  
मनमोहन सिंह, स्टाफ नर्स भारती और एएनएम रजनी, दुर्वेश जयश्री द्वारा लोगों को साफ सफाई के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा, कमलेश वैश्य, रश्मि सिंह, रीना, अर्चना, मीना, संजना, रजनी, डॉ.रुचि जौहरी, अंजू, माधवी व ज्योति आदि का विशेष सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा