पत्रकार एवं समजिक कार्यकर्ता भारतीय जागृति मिशन के मंडल अध्यक्ष एवं दिव्यांग विधान सेवा समिति के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष के परिवार पर हुआ जानलेवा हमला बाल बाल बची पत्रकार की जान

ब्यूरो रिपोर्ट सूर्य टाइम्स न्यूज
बाराबंकी। भारतीय जागृति मिशन के जिला अध्यक्ष रजनी के ऊपर सन 2021/के ऊपर उनके ही पड़ोसी ने रास्ते की मिट्टी को लेकर रंजिश मानते थे उसी को लेकर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिए थे जिस के संबंध में जिला अध्यक्ष रजनी ने थाना देवा में मुकदमा संख्या 309 2021 अपराध संख्या 323 308 504 506 आईपीसी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस का आरोप पत्र न्यायालय श्रीमान जी पर प्रेषित किया जा चुका है वा मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है विपक्षी ने प्रार्थी की पत्नी से सलाह का दबाव बनाया जा रहा था जब दिनांक 7/11/2022/ को सलाह करने से साफ मना कर दिया था तभी विपक्षी जन प्रार्थीनी के पति को जान से मार देने की धमकी देने लगे गाली देने से मना करने पर जनसे मार देने की नियत से श्री कृष्णा पिता खुशीराम शांति देवी पत्नी खुशीराम वा रुची पत्नी श्री कृष्णा व उनके सहयोगी अनिल उर्फ जल्ला पुत्र दयाराम सत्यवती पत्नी अनिल उर्फ जल्ला उपरोक्त सभी लोग प्रार्थी नी की पति पर लोहे की रॉड एवं लाठी डंडा से बेतहाशा जानलेवा हमला कर दिया जिस पर प्रार्थी का सर फट गया प्रार्थी को विपक्षी जन्न मृत समझकर छोड़कर भाग गए तभी प्रार्थी की चीख-पुकार सुनकर तमाम लोग इकट्ठा हो गए किसी तरीके से प्रार्थी की जान बची तभी किसी तरह से प्रार्थी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिनदोला को ले जाया गया इलाज कराने के बाद तुरंत स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई मगर थाना अध्यक्ष विपक्षी जनों से मिलली भगत के कारण आज तक प्रार्थी की कोई प्रार्थना पत्र परआज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई तभी जाकर प्रार्थी ने अपनी शरीर पर आई चोटका मुआयना करा कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जी जनपद बाराबंकी को एक प्रथम प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की इस घटना से प्रार्थी वह उसका परिवार काफी भयभीत है अब देखना यह होगा कि बाराबंकी की पुलिस प्रार्थी की एवं प्रार्थी के परिवार वालों पर कब तक दया दर्शाती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा