गोंडा में विभिन्न जगहों पर पेड़ से लटकते मिले किशाेरों के शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गोंडा। जनपद में दो जगहों पर किशोर के शव पेड़ों से लटकते हुए मिले हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पहला मामला इटियाथोक के बेलवा कर्मडीह गांव में तो दूसरा मामला वजीरगंज कस्बे के बल्लापुरवा में किशोर के शव बरामद हुए हैं।
दोस्त के बुलावे पर गए किशोर का शव गांव के बाहर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से लटकता मिला है। स्वजन ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, वजीरगंज में भी एक किशोर का शव आम के पेड़ से लटकता मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इटियाथोक के बेलवा कर्मडीह गांव के राजितराम चौबे ने बताया कि उनका बेटा उमाशंकर शनिवार की शाम बाजार गया था। शाम को करीब सात बजे वह घर लौटा। इसके बाद पड़ोस में बुआ घर के टीवी देखने चल गया। पिता के मुताबिक, कुछ देर बाद बेटे के मोबाइल पर किसी का फोन आया। बेटा दोस्त के घर जाने की बात कहकर चला गया। जब देर रात तक वह नहीं लौटा तो हमें लगा कि वह बुआ के घर पर होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें