भारतीय जागृति मिशन के युवा अध्यक्ष रोहित कुमार का शानदार सिरमोनी

अमरसिंह स्थानीय संपादक, सूर्य टाइम्स न्यूज
बाराबंकी। जनपद के गांव चमरपुरवा के युवा ग्राम सभा अध्यक्ष एवं होनहार कार्यकर्ता रोहित कुमार के सिरमोनी कार्यक्रम में भारतीय जागृति मिशन के संस्थापक सुरेश गुप्ता और उनकी बहन (बलरामपुर ) जिला गोंडा प्रदेश के भागहर बुलंद ग्राम पंचायत में अपने रोहित भाई की बनोवत (वर छकाई) मे उपस्थित रहे। जिसमें 1 जून 2023 को शादी का दिन रखा गया है।
सगाई (वर छकाई) का मतलब है प्यार और विश्वास,
तभी तो ये पल होता है इतना ख़ास,
रहे फूलो की तरह ज़िन्दगी आपकी चाँद से भी हसीन हो
ज़िन्दगी आपकी हर पल खुशिओं से
भरी रहे।
मुस्कान तेरी हर सांसों पर बस एक नाम उसका हो,
जब भी खुशी होठों को चूमे तो सारे जज्बात तुम्हारे हों।
ए दोस्त! शादी -शुदा जिंदगी की पहचान सुनो,
हर दम दिल न तोड़ूंगा तुम्हारा ये कहो,
शिकवे-गिले को भुलाकर हरदम कहो,
मेरे जीवन में सबकुछ सिर्फ तुम हो। वर छकाई अपने आपमें दो दो दिलो का मिलन के साथ साथ परिवरिक मिलन भी होता हैं जिससे संबंध और खास हो जाता है । 
चिंतामणि साहू

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा