डीएसपी डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह ने व्यापक यातायात अभियान चलाकर सुरक्षा कवच कार्यक्रम का किया आगाज़
बरेली। रोमियो व खनन माफियाओं को सबक सिखाने के दौरान खासी चर्चा में रह चुकीं यूपी पुलिस की लेडी सिंघम अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर कानूनी हंटर चलाते नजर आएंगी। रविवार सुबह लेडी सिंघम डॉक्टर दीपशिखा अहिबरन सिंह नैनीताल हाइवे पर जन जागरूकता अभियान को गति देते दिखीं। बरेली जनपद में तैनात लेडी सिंघम डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह ने पुलिस टीम के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। भीषण कोहरे में संभावित हादसों को रोका जा सके, इसके लिए ट्रैक्टर ट्रॉली व दूसरे वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए। हाल ही में सूबे के कुछ स्थानों पर हुए हादसों का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संभावित कोहरे के कहर से लोगों का जनजीवन बचाने व हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। खासकर ट्रैक्टर ट्राली, डनलप, घोड़ा तांगा, जुगाड़ आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में अफसरों ने व्यापक यातायात जागरूकता अभियान शुरू किया है।
एडीजी बरेली जोन राजकुमार, मंडलायुक्त डॉ.संयुक्ता समद्दार, आईजी बरेली रेंज रमित शर्मा ने सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों से कहा है कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों का हर हाल में अनुपालन हो।
जनपद बरेली में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया भी व्यापक यातायात जागरूकता अभियान चला रहे हैं। डीएम बरेली शिवाकांत द्विवेदी ने भी शासन के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को संबंधित अधिकारियों से कहा है।
यातायात माह के क्रम में एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह की अगुवाई में रविवार सुबह उत्तराखंड बॉर्डर पहुंच सीओ बहेड़ी डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह ने नैनीताल हाईवे पर यातायात जन जागरूकता अभियान का व्यापक स्तर पर आगाज किया। लेडी सिंघम के नाम से चर्चित डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह ने खुद दर्जनों वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। सीओ की पुलिस टीम ने भी वाहन चालकों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। जागरूकता अभियान के बाद अब सड़क पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं होगी। अभी तक वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करती दिख रहीं लेडी सिंघम अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कानूनी हंटर चलाते नजर आएंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें