पुलिस पिकेट को चकमा देकर भागी गौवंशों से भरी गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ा


गाड़ी पर दो अलग अलग नंबर प्लेट देख चौंके ग्रामीण
अनमोल शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज
बदायूं। लंबे अर्से से आसफपुर क्षेत्र में बंद पड़े गौकशी के धंधे ने पिछले एक पखवाड़े से फिर रफ्तार पकड़ ली है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब मंगलवार देर रात्रि गौवंशो से भरी एक पिकअप गाड़ी बिसौली शाहबाद रोड पर आसफपुर पुलिस को चकमा देकर निकल गयी और ड्यूटी पर तैनात किसी पुलिसवाले ने उसे रोकने की जहमत नहीं उठाई। रात में अपनी फसलों की रखवाली कर रहे ग्राम नहड़ोली के ग्रामीणों ने पिकअप को दौड़ाकर पकड़ा तो उसमें सवार लोग उतरकर फरार हो गए। जब पिकअप को खोलकर देखा गया तो उसमें रस्सियों से जकड़े दो बैल मिले जिन्हें कटान हेतु ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों को सूचना पर पहुँची आसफपुर पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और उसे चौकी ले आयी। जब गाड़ी को गौर से देखा गया तो ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस भी चौंक गयी। गाड़ी की अगली नंबर प्लेट पर लिखे नंबर पीछे पेंट किये गए नंबरों से भिन्न पाए गए। पीछे की प्लेट पर अंकित नंबर किसी खुरदरी वस्तु से रगड़कर मिटाने के प्रयास किये गए थे। यहां एक सवाल यह उठता है कि बिसौली की दिशा से आ रही पिकअप के ग्राम सीकरी तक पहुँचने के मार्ग तक लगभग 6 पुलिस पिकेट पड़ती हैं लेकिन इनमें से किसी भी पिकेट के सिपाहियों ने फर्जी नंबर लिखी पिकअप को रोकने टोकने के कोई प्रयास नहीं किये।
 इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जब थाना प्रभारी फैजगंज बेहटा प्रदीप विश्नोई से बात की गई तो उनका कहना था कि मंगलवार रात एक पिकअप गाड़ी आसफपुर क्षेत्र से पकड़ी गई है जिसमे पांच छोटे सांड रस्सियों से बंधे हुए थे। उनको गौशाला भिजवाया गया है। जिनको संभवतया कटान हेतु ले जाया जा रहा था। गाड़ी सवार फरार हैं उनकी तलाश की जा रही हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा