जिलाधिकारी के आदेश पर आबकारी विभाग ने 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बदायूं। जनपद में जिलाधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, आबकारी निरीक्षक चमन सिंह व आबकारी निरीक्षक प्रकाश कुमार ने क्षेत्र (1) सदर के संदिग्ध ग्राम मीरा सराय में दबिश दी।
सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा और आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा ने कई बार मीरा सराय के लोगों को समझाने का प्रयास किया और ना मानने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था। इसके बाद भी कई लोग कच्ची शराब के काम को छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हैं। उसी क्रम में शनिवार को आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा मीरा सराय के घरों में दबिश डाल दी गई और मौके से तीन लोगों को शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आबकारी की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया है।
इस दौरान 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 1200 किग्रा लहन व कई भट्टियां नष्ट की गईं। आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा ने कहा कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री रोकने हेतु यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इसके साथ ही रविवार को आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक चमन सिंह व प्रकाश कुमार ने स्थानीय पुलिस के साथ आलापुर थाना क्षेत्र के संदिग्ध ग्राम कंचनपुर में दबिश देकर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 800 किलोग्राम लहन नष्ट कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें