महिला कल्याण विभाग ने चलाया महिला सुरक्षा व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जिसमें वन स्टॉप सेंटर व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं व हेल्पलाइन नम्बरों 112,1090, 1098, 181, 102, 108 की विस्तृत जानकारी दी गई तथा घरेलू हिंसाा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सो अधिनियम आदि के बारे में बताया गया।
महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा ने बताया कि महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष समझा जाए, बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए और बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जाए व लिंग भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त करने व महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा तथा भेदभाव को समाप्त करने के लिए सभी छात्राओं को जागरूक किया गया।
गुड टच और बैड टच के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के पंपलेट वितरित किये गए। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें