महिला कल्याण विभाग ने चलाया महिला सुरक्षा व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम


आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। उप निदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के निर्देशानुसार महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा व समाज सेवी श्रीकृष्ण स्वरूप सक्सेना के द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक चंचल गंगवार व पैरामेडिकल स्टाफ रीना के द्वारा साहू गोपी नाथ कन्या इंटर कॉलेज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान एवं मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें वन स्टॉप सेंटर व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं व हेल्पलाइन नम्बरों 112,1090, 1098, 181, 102, 108 की विस्तृत जानकारी दी गई तथा घरेलू हिंसाा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सो अधिनियम आदि के बारे में बताया गया।
महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा ने बताया कि महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष समझा जाए, बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए और बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जाए व लिंग भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त करने व महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा तथा भेदभाव को समाप्त करने के लिए सभी छात्राओं को जागरूक किया गया।
गुड टच और बैड टच के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के पंपलेट वितरित किये गए। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा