अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया जागरूकता शिविर

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सौरव कुमार वर्मा द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि अंतर्रष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में सूरजभान डिग्री कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें कॉलेज में उपस्थित छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की जानकारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया गया कि 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर), मानवाधिकारों की पहली वैश्विक घोषणा और नई की पहली बड़ी उपलब्धियों में से एक, को अपनाने और उद्घोषणा का सम्मान करने के लिए इस तिथि को चुना गया था। मानवाधिकार दिवस की औपचारिक स्थापना 4 दिसंबर 1950 को महासभा की 317वीं पूर्ण बैठक में हुई, जब महासभा ने संकल्प 423 (वी) की घोषणा की, जिसमें सभी सदस्य राज्यों और किसी भी अन्य इच्छुक संगठनों को इस दिन को मनाने के लिए आमंत्रित किया गया था।
महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा ने बताया कि इस दिन को आम तौर पर उच्च स्तरीय राजनीतिक सम्मेलनों और बैठकों और मानव अधिकारों के मुद्दों से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों द्वारा चिह्नित किया जाता है। इसके अलावा, यह परंपरागत रूप से 10 दिसंबर को मानवाधिकार के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। मानवाधिकार के क्षेत्र में सक्रिय कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठन भी इस दिन को मनाने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जैसा कि कई नागरिक और सामाजिक संगठन संगठन करते हैं।
इसके साथ ही छात्राओं को मतदान करने एवं मतदान के लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान छात्राओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम और बाल विवाह अधिनियम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा चलाई जा रही विधिक योजनाओं जिनमें महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए निशुल्क अधिवक्ता तथा विधिक परामर्श की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के कार्यक्रम में डीपीओ कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर रजत कुमार, शुभम राय, ज्वाला देव अग्रवाल, अमित, साधना कुमारी, सुधीर उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकृष्ण स्वरूप सक्सेना, प्रधानाचार्य प्रतिमा तिवारी, शिक्षिका निशा खुर्शीद, बबिता मिश्रा सहित छात्राएं भी उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा