दबंगों ने जबरन उठा ली किसान के खेत से मिट्टी, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत मकरंदपुर धाराजीत निवासी लालाराम पुत्र कल्याण ने भमोरा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते गुरुवार रात्रि में उसके तीन बीघा खेत से चम्पतपुर निवासी कालीचरण, देवचरा निवासी मोहनलाल और भुवनेश ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी चोरी कर रहे थे।
शुक्रवार सुबह जब लालाराम अपने खेत पर पहुंचा तब भी जबरन मिट्टी चोरी का काम जारी था तो लालाराम ने इसका विरोध किया और इतने पर ही उक्त दबंगों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी व मोहनलाल ने लालाराम पर तमंचा तान कर जान से मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया। अब लालाराम ने भमोरा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें