बदमाशों ने चौकी में घुसकर पुलिस पर की फायरिंग, एक सिपाही घायल
"सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश"
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। बदमाशों ने शुक्रवार रात सीसीटीवी के अनुसार 7 बजकर 28 मिनट पर जनपद में कानून व्यवस्था की धंज्जियां उड़ा दीं। बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर फायरिंग कर दी। जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया। घटना की वारदात का पता चलते ही एसएसपी अखिलेश चौरसिया और एसपी सिटी राहुल भाटी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। रात तक पुलिस अधिकारी घटना को लेकर बोलने से बचते रहे। बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग घटना बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के नकटकिया पुलिस चौकी की है। यहां दरोगा शहर में ड्यूटी पर थे। जबकि तीन सिपाही और एक हेड कांस्टेबल चौकी में बताए। बताया गया है कि बदमाश पहुंचे और चौकी में घुसकर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस वारदात में विशाल नाम का एक सिपाही घायल हुआ है। जिसे गोली लगनी बताई गई है।सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश बदमाश भागते समय चौकी के पास लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये। एक जगह एक बदमाश पैदल बताया गया, कुछ दूरी पर एक बाइक पर दो लोग कैद हुए हैं। पूरे शहर में अलर्ट करते हुए चेकिंग के लिए पुलिस उतर पड़ी। लेकिन रात तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है कि बदमाश कैंट रोड की तरफ से पहुंचे थे, उसके बाद अंदर फायरिंग क्यों की इसका जबाव पुलिस के पास नहीं है। रात में बदमाशों की घेराबंदी के लिए अधिकारियों ने कई स्थानों पर टीम लगाई, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें