शिवजी शेखर बने सफाई कर्मचारी संघ मिहीपुरवा के अध्यक्ष
"विकासखंड मिहीपुरवा में सफाई कर्मचारी संघ का हुआ चुनाव"
रामजियावन सिंह बहेलिया, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच। मिहीपुरवा तहसील क्षेत्रान्तर्गत विकास खंड मिहीपुरवा में सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद हेतु शिवजी शेखर व बहोरी लाल के बीच चुनाव हुआ बता दें विकासखंड में पुरवा में कुल 95 सफाई कर्मचारी हैं अध्यक्ष पद के चुनाव में शिवजी शेखर को 67 मत प्राप्त हुए तथा उनके प्रतिद्वंदी बहोरी लाल को 21 मत मिले दो मत अवैध निकले और 5 सफाई कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग न कर पाए नवनिर्वाचित सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि हम संघ को मजबूत करें तथा कर्मचारी बंधुओं की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तन मन से लगे रहेंगे तथा किसी को यदि कोई समस्या आती है अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने हर कर्मचारी साथी के कदम से कदम मिलाकर साथ हूं।
विकास खण्ड मिहीपुरवा पुरवा पर शांतिप्रिय ढंग से सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ।
बता दें कि महामंत्री पद पर रामू प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें