रवि साहू की अध्यक्षता में हुआ विकलांग विधवा सेवा समिति की सभा का आयोजन
अमरसिंह, सूर्य टाइम्स न्यूज
गोंडा। जनपद में विकलांग विधवा सेवा समिति कीं एक आम सभा हुई जिसकी अध्यक्षता रवि साहू ने की इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की विकलांग जनो को मिलने वाली विकलांग पेंशन से विकलांग जनो का कोई गुजर बसर नही होता आज जिस तरह से मंहगाई बढ रही है उसको देखते हुए विकलांग पेंशन 5000 हजार रुपये भी बहुत कम है आज विकलांग जनो को रोजगार आवास की बहुत अहम जरूरत है विकलांग पेंशन ऐसे विकलांग जनो को दी जानी चाहिए जो रोजगार नही कर सकते ऐसे विकलांग जनो को विकलांग पेंशन 10 हजार रुपये मिलनी चाहिए।
जो रोजगार कर सकते है उन विकलांग जनो को ठाई लाख रुपये का लोन बैंक से बिनां शर्त के दिया जाना चाहिए उस्मान मलिक राष्ट्रीय प्रभारी ने कहा की अगर जिला प्रशासन ने विकलांग जनो के शोषण उत्पीड़न पर सख्ती से कदम नही उठाया तो शासन प्रशासन को मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा जिन विकलांग जनो के पास आवास नही है मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को विकलांग जनो के आवास कि वयवस्था करनी होगी महबूब खान राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने विकलांग को दिव्याग नाम तो दिया लेकिन उनके लिए रोजगार क्षेत्र में कोई कदम नही उठाया विकलांग विधेयक 2016 को लोक सभा मे पारित कराया विधेयक को जमीनी स्तर पर उतारने मे हिचक रहे है अगर प्रधान मंत्री जी वास्तव में विकलांग जनो के हितैषी है तो विकलांग विधेयक 2016 को जमीनी स्तर पर उतारे उनके रोजगार के उपाय करे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी विकलांग जनो को विकलांग पेंशन से नही रोजगार देने से विकलांग जनो का सम्मान होगा हमारा देश विकलांग भिक्षा मुक्त होगा सुरेश जाटव राष्ट्रीय सचिव ने कहा की विकलांग विधेयक 2016 की जानकारी पुलिस के आला अधिकारीयो को दी जाए और पुलिस थानो मे विकलांग जनो के शोषण उत्पीड़न पर सख्ती से कार्रवाई की जाए सभा मे आबीद भाई मण्डल सचिव नवाब भाई फरजाना शबनम बानो जिला अध्यक्ष गोंडा फातिमा नरेश गुप्ता नरगिस श्याम सिह शीला कमरान दीपक हितेष शरला शारदा सहित बहुत से विकलांग विधवा सभा मे मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें