दातागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लहडौरा में हुए सनसनीखेज दंपत्ति हत्याकांड में सगा भाई ही निकला भाई भाभी का कातिल

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बदायूं। जनपद के दातागंज थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत लहडौरा में बीते बुधवार - गुरुवार लगभग अर्धरात्रि के पश्चात एक दंपत्ति की निर्मम हत्या कर दी गई जिसमें चश्मदीद मृतक के भाई ने अपने परिवार के ही चाचा और चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया था परंतु दातागंज पुलिस की सूझबूझ के चलते असली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह है पूरा मामला
दातागंज के लहडौरा निवासी कन्हई सिंह के पांच बेटे थे बुद्धपाल, उदयवीर, धर्मवीर, सोमवीर जो कि विवाहित थे और ओमवीर अविवाहित मृतक सोमवीर की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व ही खुशबू के साथ हुई थी। मृतक के पिता कन्हई सिंह के पास 40 बीघा कृषि भूमि सहित बरेली के फरीदपुर में एक प्लॉट भी था जिसमें से उन्होंने बड़े बेटे बुधपाल को 7 बीघा व धर्मवीर को 4 बीघा जमीन दी और उदयवीर को केवल फरीदपुर वाला प्लॉट ही दिया। साथ ही मृतक सोमवीर को साढ़े 6 बीघा जमीन का अलग से बैनामा करा दिया और पिता की अन्य जमीनों की देखरेख की जिम्मेदारी भी मृतक सोमवीर के पास थी जिससे उदयवीर काफी नाराज था और उसने अपने पिता व भाई सोमबीर से अपनी खेती का हिस्सा मांगा जिसके लिए सोमवीर ने साफ मना कर उदयवीर को खूब खरी-खोटी सुनाई। सोमवीर ने अपनी पत्नी खुशबू के कहने पर अपनी जमीन का कुछ भाग बेचकर ट्रैक्टर का लोन चुका दिया। अब जमीन बिकने से उदयवीर और अधिक गुस्से में तिलमिला उठा तथा सोमवीर और खुशबू को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा। साथ ही उदयवीर यह भी सोचता था कि ओमवीर की तरह सोमवीर भी अविवाहित रहेगा और उन दोनों का हिस्सा भी मुझे ही मिल जाएगा, परंतु सोमवीर के शादी कर लेने और खुशबू के गर्भवती हो जाने से उदयवीर के सारे सपनों पर पानी फिर गया इसलिए उदयवीर 12 दिसंबर सोमवार को फरीदपुर से लहडौरा आ गया और सोमवीर व खुशबू को मारने का मौका ढूंढने लगा। 
उदयवीर ने मौका पाकर 14 - 15 दिसंबर की रात को घर में रखे नल के हत्थे व कुल्हाड़ी से सोमवीर व खुशबू के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उन की निर्मम हत्या कर दी और स्वयं बरामदे के कमरे में बाहर से ताला लगाकर खिड़की से कमरे में जाकर बैठ गया।
आरोपी ने पुलिस को भ्रमित करने का किया प्रयास
अपने भाई व भाभी की हत्या करने के बाद हत्यारोपी उदयवीर ने ही डायल 112 पर फोन कर अपने चाचा अमर सिंह व चचेरे भाई सत्येंद्र सहित दो तीन अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर सोमवीर व खुशबू की हत्या करने की सूचना दी।
पुलिस ने तत्परता से छानबीन कर सही आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचित करने वाले उदयवीर की कहानी पर विश्वास करना मुश्किल था। दातागंज निरीक्षक सौरभ सिंह के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम के साथ जब घटनास्थल का गहराई से निरीक्षण किया गया तो वहां मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट हो गया कि उदयवीर झूठ बोल रहा है और पुलिस ने उदयवीर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त नल का हत्था, एक कुल्हाड़ी और खून में सनी शर्ट बरामद की और उदयवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सौरभ सिंह, वरिष्ठ उप निरी.शिवेंद्र सिंह, उप निरी.चंद्रभान सिंह, उप निरी.अवधेश पारासर, हेड कां.महेंद्र सिंह, कां.बालकराम, कां.लव कुमार, महिला कां.स्वाति सिसोदिया, चालक हेड कां.शिशुपाल सिंह आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा