देवचरा फूल मंडी के पास मिला 33 वर्षीय युवक का शव
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र स्थित देवचरा बल्लिया मार्ग पर लगने वाली फूल मंडी के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी दानवीर सिंह ने जब शव की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि मृत युवक बिशारतगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोहारी का निवासी सोहन पाल पुत्र कल्लू राम है जोकि अपने भाई की ससुराल चकरपुर से वापस अपने घर जा रहा था।
साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि मृतक शराब पीने का आदी है उसके अधिक शराब पीने और ठंड से मौत होने की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट की तहरीर पुलिस को दी है। मृतक सोहनपाल अपने पीछे पत्नी रामादेवी जोकि बोल नहीं सकतीं चार बेटे व दो बेटियों को रोते बिलखते छोड़ गया है। भमोरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें