दमदम हावड़ा को 37 रनों से हराया चंदौली ने रन रेट से टीम पिछड़ी फाइनल से हुई वंचित

सूर्य टाइम्स न्यूज, संवाददाता
वाराणसी। आद्रा बंगाल में खेली जा रही सर्वो कप विमेंस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहद अहम लीग मुकाबले में चंदौली की महिला टीम ने बोर्ड खिलाड़ियों से सुुसज्जित हावड़ा की दमदम टीम को 37 रन से पराजित किया। फाइनल में प्रवेश की उम्मीदों को रन रेट से धक्का लगा टीम रन रेट से पिछड़ के फाइनल से वंचित रह गई। टॉस जीत कर चंदौली की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट पेर 102 रन बनाए जिसमें प्रगति ने 12 रन, परी यादव ने 16 रन, अंकिता ने 15 रन बनााए। 
 जवाब में दमदम हावड़ा की टीम चंदौली की नपी तुली गेंदबाजी से 15 वें ओवर में ही 65 रन पे ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से पायल ने एकल संघर्ष करते हुए 18 रन बनाए बाकी की बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं। चंदौली की तरफ से अंकिता, परी यादव और शिब्भु ने दो दो विकेट लिया। विमेंस ऑफ द मैच का पुरस्कार परी यादव को टीम कोच शौजब हुसैन और आद्रा स्पोर्ट्स के सचिव अशोक यादव द्वारा दिया गया। टीम के शानदार प्रदर्शन से चंदौली महिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की है। टीम ने तीन मैच में दो पर जीत हासिल की व एक मैच में पराजित हुई टीम बेहतर रन रेट की वजह से फाइनल से वंचित रह गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा