सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार
बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही 5 युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था जिसमें पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त सचिन माली पुत्र महेंद्र पाल को शनिवार को देवचरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में आंवला क्षेत्राधिकारी डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह ने बताया कि भमोरा थाना क्षेत्र में एक सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी जिसमें सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और थाना प्रभारी द्वारा उक्त मामले में जांच प्रचलित है।
साथ ही पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पूर्व में अमित कश्यप, राजू व खुशबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बाकी अभियुक्तों की तलाश में भी पुलिस टीमें लगाई गई हैं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभियुक्त सचिन माली को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दानवीर सिंह, कांस्टेबल प्रशांत कुमार, महिला कांस्टेबल ज्योति शर्मा आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें