शराब के नशे में पति ने पत्नी को जान से मारने का किया प्रयास
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत नौगवां ठाकुरान में पति द्वारा पत्नी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पति ने पत्नी के साथ कई बार मारपीट की है परंतु अब जब पति द्वारा पत्नी को जान से मारने का प्रयास किया गया तो वह भमोरा थाने पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़िता अनीता ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है और शराब के लिए पहले भी अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेच चुका है। मंगलवार रात को भी वह शराब के नशे में धुत घर आया और अब वह चाहता है की बची हुई जमीन को भी बेच दिया जाए इसी पर वह पत्नी अनीता के साथ गाली गलौज करने लगा जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने उसे लात घूसों से जमकर पीटा और फिर चाकू से प्रहार कर जान से मारने की कोशिश की जिससे बमुश्किल पीड़िता अपनी जान बचाकर थाने पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें